इन फीडरों पर कल विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

शिवपुरी-डाकबंगला उपकेन्द्र के 11 केव्ही हॉस्पीटल फीडर एवं 33 केव्ही भगोरा फीडर पर 08 अप्रैल को आवश्यक रख.रखाव के कार्य किए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। 11 केव्ही हॉस्पीटल फीडर के बंद रहने से प्रात: 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक अस्पताल चैराहा,  हम्माल मोहल्ला, कस्टमगेट के आसपास का क्षेत्र, नबाव साहब रोड, हरिजन थाना क्षेत्र, सियाराम बाबा की कुटिया इत्यादि तथा 33 केव्ही भगोरा फीडर पर प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 केव्ही उपकेन्द्र भगोरा, पाठखेडा, बांसखेडी एवं विलोकलां से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एचटी उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।