अपराध मे फरार चल रहे 2000 रु के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी करैरा जी.डी.शर्मा के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना सिहोर के अपराध मे फरार चल रहे आरोपी के गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना सिहोर के ग्राम नरौआ मे खेत मे अवैध रुप से अफीम के पौधे जप्त किये गये थे जिस पर से थाना पुलिस सिहोर ने एनडीपीएस का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया था, उक्त प्रकरण मे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था एवं दो आरोपी फरार हो गये थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व्दारा 2000 रूपये का इनाम रखा गया था। इसी क्रम में गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर से उक्त प्रकरण मे फरार चल रहे एक आरोपी को कस्वा करैरा से पुलिस टीम की मदद से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल वारंट पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सिहोर उनि.राजाराम तिवारी, आर.अनिल पुरी, अरुण कुशवाह, सुशील जाट, शिवराज एवं राजवीर की सराहनीय भूमिका रही।
Tags:
शिवपुरी