पुलिस को मदद कर अपराध मुक्त बनाने में योगदान दें ग्राम/नगर रक्षा समिति सदस्य : पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के मार्गदर्शन में रविवार को पुलिस कम्युनिटी हाल पुलिस लाईन शिवपुरी में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिले के सभी थाना क्षेत्रों के एक-एक पुलिस अधिकारी के साथ उस थाना क्षेत्र के लगभग 5-5 ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने इस सम्मेलन में भाग लिया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि चूंकि ग्राम रक्षा समिति के सदस्य बिना वेतन भत्तों के नि:स्वार्थ भाव से जनसेवा में लगे हुएए आप सब लोग एक वालेंटियर के रूप में कार्य कर रहे हैं। हमें इनका धन्यवाद व्यक्त करना चाहिए, ये सभी लोग धन्यवाद के पात्र है, आगामी चुनाव में भी आप सब लोग जनसेवा पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर अपनी नि:स्वार्थ सेवाऐं दें। सम्मेलन में शहर के तीनों थाना प्रभारिायों द्वारा समस्त ग्राम रक्षा समिती के सदस्यों को बताया कि अगर कोई अनजान एवं संदिग्ध व्यक्ति आपके गांव में आता है तो उसकी सूचना थाने को जरुर दें, साथ ही चोरी, लूट, डकैती जैसी अन्य घटनाओं पर रोक लगाने के लिये तथा अपराधों की रोकथाम में पुलिस की मदद कर शिवपुरी को अपराध मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें। इस मौके पर सभी ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को खाकी जैकेटए केप एवं व्हिसिल एवं एक.एक मास्क सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एसडीओपी सुधीर सिंह कुशवाह, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी कोतवाली निरी.बादाम सिंह यादव, थाना प्रभारी देहात निरी. सुनील खेमरिया, थाना प्रभारी फिजिकल उनि.अंकित उपाध्याय, सूबे.भानूप्रताप सिंह सिकरवार, जिला के ग्राम/नगर रक्षा समिति की तरफ  से संदीप शर्मा, मनोज गोयल एवं लगभग 150 ग्राम रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।