बोकल फॉर लोकल को सेवा भारती कर रही सार्थक
शिवपुरी-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश बोकल फॉर लोकल को सार्थकता प्रदान करने का कार्य सेवाभावी संस्था सेवा भारती के द्वारा किया जा रहा है जहां सेवाभारती के द्वारा संचालित रोजगारोन्मूलक उद्देश्यों के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हे सिलाई, कढ़ाई, बुनाई का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सेवाभारती का भ्रमण करने के लिए हेंडीक्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन खुड़ा में निवासरत श्रीमती मंजुला जैन के निवास पर कया गया जहां महिलाओं ने अपने द्वारा निर्मित सामग्री का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। यहां बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बोकल फॉर लोकल का जो अभियान चलाया जा रहा है उसके अंतर्गत महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महिला दिवस पर सेवा भारती जो निरंतर सिलाई, कड़ाई, बुनाई का प्रशिक्षण दे रही है। उसी कार्यक्रम मैं मंजुला जैन बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के द्वारा हेंडीक्राफ्ट की कार्यशाला का भ्रमण करवाया गया जिसमें हाथ की बनी वस्तुओं को बताया गया। मंजुला जैन के द्वारा बताया गया है कि कई गरीब परिवार इसके द्वारा रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। इनके द्वारा बनाया गया सामान दिल्ली, मुंबई, अलीगढ़, झांसी, इंदौर, ग्वालियर जैसे महानगरों और कई सौ बुटिकों पर जाता है। यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इन महिलाओं व बालिकाओं के द्वारा आत्मनिर्भर बनकर अच्छी आय प्राप्त कर कर रहे है मार्केट में इस प्रकार के हैंडीक्राफ्ट की बहुत बड़ी मांग है। इसे लेकर लगातार सेवाभारती द्वारा इस तरह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ताकि महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाया जाए। इस अवसर पर सेवा भारती संस्था की नगर उपाध्यक्ष श्रीमती शर्मिला बंसल, सहसचिव श्रीमती साधना खण्डेलवाल सहित संस्था की महिला कार्यकर्ताऐं भी मौजूद रहीं।
Tags:
शिवपुरी