इन फीडर कल विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

 शिवपुरी-11 केव्ही चीलोद फीडर पर 03 मार्च को आवश्यक रख.रखाव के कार्य किए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 11 केव्ही चीलोद फीडर पर प्रात: 07.30 बजे से दोपहर 02 बजे तक टीव्ही टावर,फिजिकल क्षेत्र, विवेकानंदपुरम, चीलोद, खटीक मोहल्ला, सहीसपुरा, संजय कालोनी से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।