प्रदेश में हर वर्ग के पात्र व्यक्ति को हितग्राही मूलक योजनाओं का दिया जा रहा है लाभ : मंत्री श्री धाकड़

शिवपुरी -नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास को गति देने तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को पहुँचाने के उद्देश्य से प्रदेश में मिशन नगरोदय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसका लाइव प्रसारण सभी नगरीय निकायों में किया गया। मिशन नगरोदय का जिला स्तरीय कार्यक्रम मानस भवन शिवपुरी में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश राँठखेड़ा ने कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीकए भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत सीईओ एच.पी.वर्मा, सांसद प्रतिनिधि हेमन्त ओझा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष जन्डेल सिंह गुर्जर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं हितग्राही मौजूद रहे।
नगरोदय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न योजनाओ के तहत हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक से राशि प्रदाय की। नगरीय विकास में स्व.सहायता समूहों की भूमिका तथा उत्पादों के संबंध में हितग्राहियों से संवाद किया। कार्यक्रम में कुल 3,300 करोड के हितलाभ का वितरण भी किया गया। लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में हर वर्ग के पात्र व्यक्तियों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश में संबल योजनाए ला?ली लक्ष्मी येाजना सहित अन्य कई  योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा आदिवासी परिवार की महिला मुखिया के खाते में एक.एक हजार रूपए की पोषण आहार राशि दी जा रही है।
पीएम स्वनिधि एवं स्वरोजगार योजनांतर्गत इन हितग्राहियों को मिला लाभ
जिला स्तरीय कार्यक्रम में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ वितरण किया गया मंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने इन हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप चेक प्रदान कर लाभ वितरण किया। पीएम स्वनिधि योजना के तहत हितग्राही शकुन रजकए पवन रजकए रामवती शाक्यए बृजेश ओझाए शंकर बाथम को लाभांवित किया गया तथा स्वरोजगार योजना अंतर्गत व्यवसाय के लिए इन्द्रा कालोनी की सीता रजक को 2 लाखए गौशाला निवासी शिवेंद्र यादव को 1 लाख 90 हजार एवं कालीमाता मंदिर के पास स्थित अशोक यादव को डेयरी व्यवसाय  के लिए एक लाख 50 हजार रूपए के ऋण स्वीकृति के प्रमाण.पत्र प्रदाय किए गए।कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश मिश्रा द्वारा किया गया।