बंद पड़े औषधालय को शुरू करने मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को लिखा पत्र
शिवपुरी। शहर के एबी रोड़ स्थित कमलागंज के लोगों ने यशोधरा राजे सिंधिया को पत्र लिखकर कमलागंज क्षेत्र में बंद पडे शासकीय आयुर्वेद औषधालय को फिर से प्रारंभ करने की मांग की। स्थानीय लोगों ने पत्र में लिखा है कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र कमलागंज कॉलोनी में कई वर्षों से शासकीय आयुर्वेद औषधालय का संचालन होता रहा है। जिससे हजारों लोग स्वास्थ्य लाभ लेते रहे हैंए परंतु विगत 2वर्षों से बिना किसी कारण से औषधालय को बंद कर उसके स्टाफ को ऐसी संस्था में अटैच कर दिया है। जहाँ इस स्टाफ की कोई आवश्यकता नहीं है और तो और वहाँ इनके पद भी नहीं है, इस कारण शिवपुरी के एक बड़े क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना तो बंद हुई ही हैं साथ ही उस स्टाफ को दी जा रही सैलरी से शासन को भी आर्थिक नुकसान की स्थिति निर्मित हुई है। उस क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य सेवाएं ना मिलने से अत्यंत परेशान एवम नाराज हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पब्लिक की परेशानियों को ध्यान में रखकर शासकीय आयुर्वेद औषधालय कमलागंज को पुन: कमलागंज अथवा निकट के क्षेत्र जैसे करौंदी कॉलोनी ए ठकुरपुरा के क्षेत्र में पुन: प्रारम्भ कराए। इसे लेकर मंत्री यशेधरा राजे सिंधिया को स्थानीय लोगों के द्वारा पत्र व्यवहार किया गया है।