निर्भया प्रभारी गायत्री इटौरिया ने दुकानदारों के खिलाफ चलाया मास्क चैकिंग अभियान
सेनेटाईज और सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने पर की कार्यवाही
शिवपुरी- कोरेाना को लेकर जारी गाईड लाईन का पालन हो रहा है अथवा नहीं यह जानने के लिए निर्भया प्रभारी सूबेदार गायत्री इटौरिया अपने पुलिस बल के साथ टेकरी बाजार पहुंची और यहां कई दुकानदारा कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए नजर नहीं आए। जिसे लेकर पहले उन्होंने समझाईश दी और इसके बाद भी पालन ना मानने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। टेकरी बाजार, निचला बाजार और सदर बाजार में यह टीम पहुंची और एक-एक दुकानों पर जाकर निर्भया प्रभारी गायत्री इटौरिया द्वारा दुकानों में बैठे ग्राहकों पर मास्क नजर नहीं आया तो उन्हें मौके पर ही मास्क लगाने को कहा साथ ही दुकानदारों के यहां सेनेटाईजर उपलब्ध नहीं मिला तो उनके खिलाफ कार्यवाही की गई और सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने वाले दुकानदारों के भी चालान काटे गए। इस अवसर पर पुलिस बल के साथ मौजूद निर्भया प्रभारी ने सभी बाजारवासियों से अपील की है कि वह कोरोना गाईड लाईन का नियमानुसार पालन करें अन्यथा वह आए दिन चैकिंग अभियान चलाकर औचक निरीक्षण करेंगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाएगी। इसलिए आवश्यक है कि समय रहते मास्क, सोशल डिस्टेंस और सेनेटाईज का प्रयोग निरंतर करें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का कार्य करें।