राष्ट्रीय संत कम्प्यूटर बाबा अपनी टोली के साथ शिबपुरी में आज काँग्रेस के पक्ष में अलख जगाने लोकतंत्र बचाओ यात्रा का करेंगे शंखनाद

शिवपुरी-राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा की षट्दर्शन संति समिति काँग्रेस के पक्ष में ग्वालियर.चंबल संभाग में लोकतंत्र बचाओ यात्रा लेकर आ रही है। जानकारी देते हुये जिला प्रवक्ता विजय चौकसे एबं नलिन पंडित ने बताया कि लोकतंत्र का ह्राश रोकने और लोगों में अलख जगाने के लिये संतों को इक_ा करने के लिये साधु.संतों की टोली के साथ कम्प्यूटर बाबा यह यात्रा निकाल रहे हैं संतों की यह टोली 24 जुलाई शुक्रबार को दतिया से होकर शिवपुरी जिले में प्रबेश करेगी जहां दिनारा और करैरा में काँग्रेसजनों द्वारा संतों की इस टोली का भव्य स्बागत किया जायेगा, इसके उपरान्त संतजनों का रात्रि बिश्राम शिवपुरी में होगा। इसके बाद 25 जुलाई को सुबह काँग्रेस कमैटी के तत्बाधान में संत-समागम होगा और महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा सहित मुख्य संतों की पत्रकारबार्ता आयोजित की जायेगी, इसके बाद भोजन पश्चात यह लोकतंत्र बचाओ यात्रा लेकर संतों की टोली शिवपुरी से आगे कूच कर जायेगी साधु संतों की यह यात्रा ग्बालियर.चंबल संभाग से होते हुये रायसेन सहित मप्र के कई शहरों में पहुंचेगी जहां काँग्रेसियों द्वारा इसका भव्य स्वागत किया जायेगा।