Lockdown 4.0: क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, जानिए

भोपाल| देश में लागू लॉक डाउन अब 31 मई तक जारी रहेगा। लॉक डॉन फॉर में क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा जानिए

1.घरेलू मेडिकल सर्विसेज और घरेलू एयर एंबुलेंस सेवा को छोड़कर सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा
2.पूरे देश में मेट्रो रेल भी नहीं चलेगी।
3.चिकित्सा में सहयोग करने वाले होटल के अलावा सभी होटल और रेस्तरां बंद रहेंगे. हालांकि होम डिलिवरी की सुविधा दी जा सकती है
4.31 मई तक देशभर में जिम, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थियटर, बार और सभागार बंद रहेंगे| स्कूल, कॉलेज और कोचिंग भी बंद रहेंगी| इस अवधि में सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी साथ ही सभी प्रार्थना और धार्मिक स्थल बंद रहेंगे| राज्यों की परस्पर सहमति से अंतरराज्यीय यात्री वाहनों, बस सेवाओं की आवाजाही को अनुमति दी जा सकती है|

इनको खोलने की अनुमति
1.मॉल और कॉम्पलेक्स को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है, लेकिन दुकानों को खोलने पर राज्य सरकारें अपने स्तर पर फैसला कर सकती हैं|
2. पान गुटका बिकेगा, शर्तों के साथ मिठाई की दुकान खुलेंगी| रेस्त्रा-मिठाई की दुकानें खुलेंगी, लेकिन सिर्फ होम डिलिवरी की अनुमति होगी|
3.शादी समारोह में 50 लोगों के शामिल होने की की इजाजत दी गई है|
4.स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को बिना दर्शकों के खोलने की अनुमति दी गई है|