बड़ी खबर शिवपुरी के पोहरी में मिला एक ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज अब शिवपुरी में कुल पॉजिटिव मरीजो संख्या 6 हुई
शिवपुरी। आज दिनांक 21 मई को कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ है। यह बुलेटिन शिवपुरी के लिए राहत नही भरा रहा। इस बुलेटिन में आई 18 जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। परंतु एक रिपोर्ट कोरोना पायी गई जिस मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है वह पोहरी विकासखंड का रहने वाला है । इसके साथ ही आज 31 सेम्पल भेजे गए है। शिवपुरी जिले में आज दिनांक तक 68670 स्कैनिंग की जा चुकी हैं। जिसमें 51309 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है। जिसमें से 37684 लोग होम क्वॉरेंटाइन पूरा कर चुके हैं वह पूर्णता स्वस्थ है । अभी कुल होम क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों की शेष संख्या 13625 है । आज दिनांक तक शिवपुरी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या 2 है । आज दिनांक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 696 लोगों की स्कैनिंग की गई । आज दिनांक तक कुल लिए गए सैम्पलों की संख्या 1058 है। जिसमे अभी तक 1002 रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। शिवपुरी जिले में कुल कोरोना संक्रमण मरीज की संख्या 6 हो चुकी है जिसमें कि 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं।