खनियाधाना में 13 वर्षीय बालक कोरोना पॉजीटिव पाया
खनियाधानां। कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या को लेकर अब शिवपुरी जिले में एक-एक करके तीन दिनों में तीन मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिसमें गत दविस नरवर में कर्नाट से आया एक युवक कोरोना पॉजीटिव मिला तो इसके अगले ही पोहरी में मुम्बई से एक महिला को कोरेाना पॉजीटिव पाया गया। स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों के सैम्पल और जांच कर ही रही थी कि तभी शुक्रवार के रोज मरीजों की बढ़़ती संख्या 7 तक पहुंच गई और यहां 7 वां मरीजा जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधानां क्षेत्र में मिला जहां बताया जा रहा हैं कि बीत 3 रोज पूर्व गुजरात से अपने परिवार के साथ लौटा हैं जिसमें एक 13वर्षीय बालक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। जानकारी के अनुसार गुजरात से एक परिवार परिजनों के साथ खनियाधानां के पनिहारा गांव में लौटा हैं। इस कोरोना पॉजीटिव मरीज की उम्र मात्र 13 साल बताई जा रही हैं। इस परिवार के 4 लोगो का सैंपल लिया गया था जिसमें 3 लोगो को रिर्पोट निगेटिव और इस 13 वर्षीय बालक की रिर्पोट पॉजीटिव आई है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है।जिले में 22 मई को प्राप्त 31 रिपोर्ट में से 30 रिपोर्ट नेगेटिव और एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खनियाधाना विकासखंड में यह पॉजिटिव मरीज मिला है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हो गई है लेकिन इनमें से 3 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया है कि जिले में अभी तक 69 हजार 461 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है एवं 52 हजार 94 व्यक्तियों को होम क्वारनटाइन किया गया। आईशोलेशन वार्ड में कुल 07 मरीजों को भर्ती किया गया जबकि संस्थागत क्वॉरेंटाइन वाले लोगो की संख्या 16 है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें। मास्क अवश्य लगाएं क्योंकि सावधानी से ही बचाव किया जा सकता है। इसलिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।