कोरोना अपडेट शिवपुरी ! बड़ी खबर जिले में मिले 2 और कोरोना संक्रमित अब कुल संख्या हुई 10

शिवपुरी। आज दिनांक 26 मई को कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ है। यह बुलेटिन शिवपुरी के लिए राहत भरा नही रहा। क्योंकि जिले में पहली बार एक साथ दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं । आज के बुलेटिन में 25 जांच रिपोर्ट आयी इसमे 23 निगेटिव और 2 रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी । पॉजिटिव रिपोटो मैं एक मरीज पिछोर का रहने वाला है जो कि पेशे से ड्राइवर जबकि दूसरी महिला है जो कि कमलागंज निवासी है इसकी ससुराल मुंबई है उपरोक्त दोनों मरीज़ मुंबई से आए हुए हैं । इसके साथ ही आज 49 सेम्पल भेजे गए है। जिले में अभी तक 73270 स्कैनिंग की जा चुकी हैं। जिसमें 55228 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है। इसमे से 37684 लोग होम क्वॉरेंटाइन पूरा कर चुके हैं वह पूर्णता स्वस्थ है । आज दिनांक तक कुल होम क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों की शेष संख्या 17544 है । अभी आईशोलेशन वार्ड में कुल 05 लोग भर्ती हैं। जबकि संस्थागत क्वॉरेंटाइन वाले लोगो की संख्या 1 है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा 147 लोगों की स्कैनिंग की गई । आज दिनांक तक कुल लिए गए सैम्पलों की संख्या 1286 है। जिसमे अभी तक 1208 रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। शिवपुरी जिले में कुल कोरोना संक्रमण मरीज की संख्या 10 हो चुकी है l जिसमें कि 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। हम आपसे अपील करते है कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें। मास्क अवश्य लगाएं क्योंकि सावधानी से ही बचाव किया जा सकता है। इसलिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।