मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत

भोपाल। मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 15 अप्रैल से शुरू होगी।



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गेहूं खरीदी की प्रक्रिया तय करने को लेकर मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए गेहूं की खरीदी के दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।



इसके मद्देनजर प्रतिदिन उपार्जन केंद्रों पर चुनिंदा किसानों को ही एसएमएस देकर बुलाया जाएगा। इसी तरह खरीदी केंद्रों पर हम्माल, तुलावटी और समिति के कर्मचारी भी सीमित संख्या में ही बुलाए जाएंगे।