कोरोना वारियर्स डॉक्टर वे स्वास्थ्य कर्मियों का फूलमाला से किया स्वागत

शिवपुरी। शिवपुरी के देहात थाने नीलगर चौराहे पर स्थानीय नागरिकों ने आज डॉक्टरों,स्वास्थ्यकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों को फूल मालाओं से स्वागत किया। नीलगर चौराहा इलाके में ये स्वास्थ्यकर्मी पूरी टीम के साथ पूरे इलाके में स्क्रीनिंग कर रहे है। यह वारियर्स अपनी जान जोखिम में डाल कर ये काम कर रहे है। शहर में इनके सम्मान और अभिनन्दन के लिए कई लोग सामने आ रहे है l इनका उत्साह वर्धन किया जा रहा है। इसी दौरान आज शहर में स्कैनिंग कर रही स्वास्थ्य टीम का स्वागत किया जिसमे डॉ. डोंगर सिंह प्रजापित,डॉ.बीपी गौतम,डॉ.भारत बाथम डॉ.गौरव शर्मा,डॉ.पंकज बंसल,डॉ.माधव सक्सेना, डॉ.पवन तिवारी,सुनील जैन(एलडीसी),प्रमोद कटारे,मनोज भार्गव,नरेन्द्र रहांगडाले,दिनेश आरमो ,नरेन्द्र लिखारिया,दामोदर तिवारी ,दीप कुमार मिश्रा,संजय अष्ठाना,प्यारे लाल आदिवासी,रविकांत शर्मा आदि स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रही। स्वागत कार्यक्रम के दौरान साजिद विद्यार्थी (नेताजी), मनोज मिश्रा,साहिल खान,अनिल करारे, शोएब खान,बृजेंद्र भार्गव(कुल्लू),डॉ.राजू शर्मा, राशिद खान,नवाजिश खान,डॉ.महेंद्र कोठारी, डॉ.अरशद खान,रशीद खान(पत्रकार),जाकी खान (पत्रकार),अशरफ कुरेशी(पत्रकार),उत्कर्ष भार्गव(पत्रकार) आदि मौजूद रहे..