कांग्रेस के जिला महामंत्री योगेश करारे ने आज अमोला में अन्नदान-महादान की मुहिम चलाई


शिवपुरी । कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश के साथ-साथ नगर में भी लाॅकडाउन है। लाॅकडाउन की मार सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूरों और छोटा-मोटा काम कर अपना गुजारा करने वाले कामगारों पर पड़ी है। हालांकि, राज्य सरकार और जिला प्रशासन दोनों ने इन लोगों को अपनी और से तमाम सहुलियत आदि देने का ऐलान किया हैै और देर-सबेर उन्हें यह मिल भी रही हैं। बावजूद इसके कुछ परिवार ऐसे हैं कि यदि उन्हें एक दिन भी घर बैठना पड़े, तो उनके परिवार को भूखा सोना पड़ सकता है। ऐसे ही जरूरतमंदों की मदद के लिए नगर के कई नौजवान और स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आई हैं। जो रोज अपनी ओर से इन लोगों को राशन और बने हुए खाने के पैकिट बांट रही है l इसी सेवा को आगे बढ़ाते हुए आज कांग्रेस के जिला महामंत्री एवं अनुसूचित जाति  के जिला अध्यक्ष श्री योगेश करारे द्वारा अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह जी के मार्गदर्शन में करैरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमोला में मजदूर भाइयों के पास जाकर उन्हें खाद सामग्री उपलब्ध कराई साथ ही साथ उन्होंने ग्रामवासियों को साबुन भी वितरित किए और उन्हें हाथ साफ करने का संदेश दिया । उन्होंने यहाँ ग्राम वासियों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा इस  दौरान करैरा के युवा विकास चौबे और उनकी टीम के उनके साथ रहे ।