कमलागंज में कोरोना को लेकर जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
शिवपुरी-कोरोना वायरस को लेकर जब शहर के कमलागंज में दो ट्रक चालक अपने घर पहुंचे तो यहां निवास करने वाले जागरूक नागरिक पत्रकार मणिकांत शर्मा द्वारा कोरोना वायरस में लगी स्वास्थ्य टीम को सूचना दी गई। जिस पर कोरोना की जांच करने के लिए स्वास्थ्य अमला कमलागंज पहुंचा जहां इस जांच टीम ने महाराष्ट्र एवं मुंबई से घर लौटे ट्रक ड्राइवर नरेंद्र गुर्जर एवं जीतू गुर्जर की जांच की। हालांकि इस दौरान जांच टीम ने दोनों ट्रक चालकों की जांच कर मौके जो रिपोर्ट दी उसमें टीम को नेगेटिव परिणाम मिला साथ ही उनको हिदायत दी कि वह 15 दिनों तक अपना विशेष ख्याल रखें और अपने परिवार से एवं पड़ोसियों से दूरी बनाकर रखें और किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। यहां जागरूकता के कारण लोगों ने कोरोना से बचाव में अपनी महती जिम्मेदारी का निर्वहन किया जिसकी स्वास्थ्य विभाग टीम ने भी प्रशंसा की और जनसहयोग से अपील की कि आगे भी यदि इस तरह की कोई सूचना मिलें तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देकर सहयोग करें।
Tags:
शिवपुरी