अवैध रूप से कृषि उपज खरीद करने पर लगा 89 हजार का जुर्माना
शिवपुरी/करैरा- लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की खरीद इन दिनों मण्डी में नहीं हो रही, क्योंकि मण्डी में कार्य बंद हो हालांकि 15 अप्रैल से जरूर गेहूॅ उपार्जन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कृषि की उपज शुरू हो जाएगी। लेकिन इसके पूर्व ही करैरा नगर के कई व्यावसाईयों ने शासन के नियम निर्देशों की अव्हेलना करते हुए भी लॉकडाउन में कृषि की उपज कर अपने गोदामों में फसल का स्टॉक करना शुरू कर दिया गया। इसी तरह एक व्यापारी द्वारा कृषि उपज खरीदी किए जाने की जानकारी जब एसडीएम करैरा (भार साधक अधिकारी मण्डी)मनोज गरवाल को लगी तो वह स्वयं बताए गए स्थल पर पहुंचे। जहां एसडीएम ने करैरा नगर के व्यापारी शैलेन्द्र जैन के यहां अवैध रूप से कृषि उपज की खरीदी करने को लेकर नाराजगी जताई और इस व्यापारी के विरूद्ध जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की। व्यापारी शैलेन्द्र जैन से एसडीएम द्वारा की गई कार्यवाही में 89309 रूपये का जुर्मामाना वसूला गया। इस कार्यवाही से अन्य व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई और बताया गया है कि एसडीएम ने भी कई ऐसे व्यापारियों को चिह्नित कर लिया है जो इन दिनों अवैध रूप से कृषि की खरीद कर अपने गोदामों में माल स्टॉक करने में लगे हुए है।
Tags:
करैरा