कल सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी
नई दिल्ली| कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन के लॉकडाउन का लागू किया था, जिसकी मियाद 14 अप्रैल को ख़त्म हो रही है| ऐसे में हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि क्या लॉक डाउन आगे बढ़ेगा, अगर अगर आगे बढ़ता है तो इस बार कितने दिनों का लॉक डाउन होगा, क्या रियायत मिलेगी| इन सभी सवालों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह दस बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।