पड़ोसी राज्यों एवं जिलों में फंसे को परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु अधिकारी नियुक्त

शिवपुरी-कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने पड़ोसी राज्यों एवं आसपास के जिलों में फंसे शिवपुरी जिले के निवासियों को विधिवत लाने एवं उनसे समन्वय स्थापित कर परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए है। इसके लिए कार्यालय जिला पंचायत शिवपुरी में कंट्रोल रूम 07492-233249 भी स्थापित किया गया है। नियुक्त अधिकारियों को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वमा(9425444975), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर(9424614706), जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह (9752709575) को नियुक्त किया गया है जबकि कंट्रोल रूम में जिला परिवहन कार्यालय के सहायक वर्ग.तीन नीरज लिखार एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर राकेश सेन (9826242011)को प्रात: 08 बजे से शांम 4 बजे तक तथा सहायक ग्रेड.3 पुरूषोत्तम बाथम एवं सहायक संजीव श्रीवास्तव (6261997369)को शांम 04 बजे से रात्रि 10 बजे तक नियुक्त किया गया है।
ऐसे नागरिक अथवा नागरिकों के समूह जब जिले की सीमाओं में प्रवेश करें तो सर्वप्रथम उनके नाम, पता आदि आधारभूत जानकारी प्राप्त की जाए। ऐसे नागरिकों के लिए स्थानीय स्तर पर भोजन पैकेट एवं पेयजल की व्यवस्था की जाए। यदि ये नागरिक किसी अन्य जिले एवं राज्य के निवासी है तो उन्हें उस जिले के कलेक्टर, एसडीएम, कार्यपालक मजिस्ट्रेट से दूरभाष पर संपर्क कर इस बारे में अवगत कराया जाए। इन सभी नागरिकों को वाहन से उनके गन्तव्य स्थान की ओर रवाना किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस संबंध में उक्त जिले के सक्षम अधिकारी को इन नागरिकों की मेडिकल स्क्रीनिंग अथवा प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर होम क्वेरेंटाइन में रखे जाने के संबंध में भी अवगत कराया जाए। यदि इस कार्य के लिए राज्य सरकार से किसी प्रकार के वित्तीय एवं अन्य सहयोग की आवश्यकता हो तो वह उपलब्ध कराया जाएगा।