कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम को देखते हुए जनसुनवाई स्थगित

शिवपुरी-कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम को देखते हुए कार्यालय कलेक्ट्रेट शिवपुरी में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम आगामी आदेश तक स्थगित की गई है। आमजन की सुविधा के लिए आवेदन कार्यालय में एक बाॅक्स कलेक्टर के मुख्य द्वार के समीप स्थापित किया गया है। जिसमें प्राप्त होने वाले आवेदन स्वयं जमा कर सकेगा। प्राप्त आवेदन पत्रों पर परीक्षण उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।