कोरोना वायरस से बचाव के लिये आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह

शिवपुरी - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के नागरिको को सलाह दी है कि वे कोरोना वायरस से बचने के लिये खांसते व छींकते समय रूमाल या कोई कपडा मुॅह पर रखे यदि रूमाल तथा कपडा न हो तो हाथ कोहनी की तरफ कर छींके ताकि खांसी छींक के माध्यम से वायरस वातावरण में न फैले।
वार्तालाप करते समय उचित दूरी अर्थात एक हाथ या उससे अधिक दूरी बनाये रखे ताकि थूक, आदि के संक्रमित कण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में न पहुंचे। कम से कम लोगो से हाथ मिलाये। हाथ मिलाने के बाद तथा किसी सक्रमित वस्तु को छूने आदि के बाद हाथ अवश्य धोये। भोजन करने से पहले हाथो को यथासंभव साबुन या विसंक्रामक घोल से धोये। भीड -भाड वाले स्थानो से परहेज करे। लक्षणों के प्रकट होने की स्थिति में भीड.-भाड. वाले स्थान पर जैसे माल या बाजार, मेला आदि स्थानो पर जाने से परहेज करे। कोरोना वायरस से बचने के लिये इन बातो का आवष्यक रूप से ध्यान रखे।