लॉटरी के माध्यम से होगा देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों का निष्पादन
शिवपुरी। जिला शिवपरी की नवीनीकरण से शेष रही देशी विदेशी मदिरा की फटकर बिक्री की दुकानों के एकल समहों का लॉटरी के माध्यम से निष्पादन किया जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के.एस. मैकाले द्वारा बताया गया कि शिवपुरी जिले की वर्ष 2020-21 अर्थात् दिनांक 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि के लिये नवीनीकरण हेतु प्राप्त आवेदन से शेष रहे मदिरा दुकानों के 26 एकल समूह (74 देशी मदिरा एवं 17 विदेशी मदिरा) आरक्षित मूल्य 159,41,99,318/- का पृथक-पृथक लॉटरी द्वारा निष्पादन निर्धारित प्रक्रिया/शर्तो के अध्याधीन निर्धारित आरक्षित मूल्य पर दिनांक 06.03.2020 से लॉटरी आवेदन पत्र आमंत्रित कर कलेक्टर जिला शिवपुरी की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा 9 मार्च 2020 को शाम 4 बजे बजे से नवीनीकरण हेतु प्राप्त तथा प्रस्तुत लॉटरी आवेदन पत्रों को परीक्षण करने, खोलने एवं निराकरण किये जाने का कार्य किया जाएगा। इच्छुक व्यक्तियों द्वारा ऐसी दुकानों, मदिरा खपत, धरोहरण राशि, वार्षिक लायसेंस फीस, ड्यूटी की दरों, आवेदन पत्र का मूल्य तथा संबंधित नियमों, विक्रय ज्ञापन आदि की जानकारी कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, जिला शिवपुरी से अवकाश के दिन को छोड़कर 6 मार्च से प्राप्त की जा सकती है।
Tags:
शिवपुरी