शांति समिति की बैठक लें, गांव में जनसंवाद करें, सोशल मीडिया पर रखें पेनी नजर : राजेश एसपी चंदेल

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा आगामी त्यौहारों को मद्येनजर रखते हुए समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक में समस्त थाना प्रभारियों को निम्न दिशा निर्देश दिए कि थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक लेने, गांवों में जाकर जनसंवाद करने, सोशल मीडिया पर ध्यान रखने एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने, आसामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हे चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने।, पुलिस का रिस्पोंन्स टाईम कम से कम करन आदि बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में पुलिस कण्ट्रोल रूम शिवपुरी में जिले में बाल संरंक्षण,महिला सुरक्षा, लिंग भेदभाव एवं पोक्सो एक्ट में आरोपियों की गिरफ्तारी पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया।
आज दिनांक 06.03.20 को पुलिस कण्ट्रोल रूम शिवपुरी में बाल संरंक्षण,महिला सुरक्षा, लिंग भेदभाव एवं पोक्सो एक्ट में आरोपियों की गिरफ्तारी पर जागरूकता कार्यक्रम विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। इसमें उन्होंने बाल संरंक्षण,महिला सुरक्षा, लिंग भेदभाव एवं पोक्सो एक्ट में आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बातचीत की। इस मौके पर जिला न्यायालय से एडीजे महोदय श्री प्रमोद कुमार द्वारा पोक्सो एक्ट में आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल, एडीजेे प्रमोद कुमार अति. अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवपुरी शिवसिंह भदौरिया, एसडीओपी अजाक उमेश गर्ग, एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा, रक्षित निरी. भारत सिंह यादव, समस्त थाना प्रभारी, प्रभारी कण्ट्रोल रूम एवं जिले के सभी थानों से आये लगभग 60 पुलिस अधिकारी/कर्मचारिय मौजूद रहे।