पोहरी बस स्टैंड पर खड़ी अशोका बस सर्विस की बैटरी चाेरी
शिवपुरी । पोहरी बस स्टैंड पर चोरों ने अशोका बस सर्विस की बैटरी चोरी कर ली। यह वारदात तब हुई जब बस स्टैंड में खड़ी थी। यह बारदात गुरुवार शुक्रवार की दरम्यानी रात की है। अशोका बस सर्विस के स्टाफ ने जब सुबह बस को स्टार्ट कि तोह वह स्टार्ट नही हुई जब बस स्टाफ को ज्ञात हुआ कि उनकी बस की बैटरी चोरी हो गयी है। बस स्टाफ ने तुरंत जाकर थाना कोतवाली में जाकर आवेदन दिया । जिसमे अशोका बस सर्विस के संचालक ने अज्ञात आरोपियो की खिलाफ एफआईआर कर कार्यवाही की मांग की है । बस संचालक का कहना है कि बस स्टैंड से कई बार बस की बैटरियां चोरी हो चुकी है । बस संचालक द्वारा बैटरियों की क़ीमत 15000 आंकी जा रही है ।
Tags:
शिवपुरी