सोशल मीडिया पर कोलारस विधायक रघुवंशी को मंत्री बनाने की उठी मांग


शिवपुरी । मध्य प्रदेश की कमान एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान के हाथों में जा सकती है. सूत्रों से खबर है कि शिवराज सिंह चौहान को आज विधायक दल का नाम चुन लिया जाएगा. वहीं मध्य प्रदेश में सियासी घमासान के बाद अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. इसके साथ ही राजभवन ने मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए रात 9 बजे का वक्त दिया है. रात 9 बजे मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जाएगी.
यही कारण है कि प्रदेश में यह बात है सियासी हलचल तेज हो चुकी है और इसी के चलते आज एकाएक सोशल मीडिया पर जोरो से उन्हें मंत्री बनाने की मांग उठने लगी है। शिवपुरी के कोलारस तहसील से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को कैबिनेट में मंत्री दर्जा प्राप्त होना चाहिए क्योंकि वह शिवपुरी भाजपा के शिवपुरी जिले के कद्दावर नेता हैं ।जिन्होंने पिछले चुनाव में कोलारस विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी  । कोलारस विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी  के वीरेंद्र रघुवंशी और कांग्रेस के महेंद्र सिंह यादव के बीच मुकाबला था. लेकिन बीजेपी यहां जीत दर्ज करने में सफल हुई. बीजेपी के वीरेंद्र रघुवंशी को 72450 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के महेंद्र सिंह को 71730 वोट मिले थे.