शिवपुरी में खुदाई के दौरान प्राप्त जैन प्रतिमाए जैन समाज को सुपुर्द किए जाने की मांग
शिवपुरी। विगत दिवस शिवपुरी में बीटीआई के पीछे, आईटीआई चौराहे के सामने सरकारी छात्रावास निर्माण के दौरान की जा रही खुदाई में जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान की एक सांगोपांग प्रतिमा प्राप्त हुई थी। यह प्रतिमा पूजनीय है। अत: अविल्म यह प्रतिमा जैन समाज के सुपुर्द की जाए जिससे उसका पूजन आदि प्रारम्भ किया जा सके। इस आशय का एक ज्ञापन आज जिलाधीश महोदय शिवपुरी को जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष राजू बाथम जी जी ने सौंपा। माननीय कलेक्टर ने शीघ्र अति शीघ्र इसमें उचित कार्यवाही का आश्वासन जैन समाज को प्रदान किया। ज्ञापन देने में जैन समाज के वरिष्ठ चौधरी अजीत जैन, विजय प्रधान, सूरज जैन स्टील, ओमी जैन, अजीत जैन अरिहंत, मनोज प्रधान, जिनेश जैन टीटू, महेंद्र जैन भैयन, माणिक जैन, पवन मंत्री, मनीष जैन मावा, दिलीप जैन, सुरेंद्र बंटी के अलावा जैन समाज के अन्य प्रतिनिधि भी शामिल रहे।