वार्ड 21 एवं 25 में पानी की किल्लत फूटी पाइप लाइन
जनसुनवाई में शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ निराकरण
शिवपुरी। शहर की झांसी रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड का चौड़ीकरण कार्य कराया जा रहा है। चौड़ीकरण के दौरान ठेकेदार ने जेसीबी से रोड के एक साइड में खुदाई की है, जिससे वार्ड क्रमांक 21 गोविंद नगर एवं जवाहर कॉलोनी वार्ड क्रमांक 25 की पानी की पाइप लाइन फूट गई। पाइप लाइन फूटने से वार्ड के कई मोहल्लों में पानी की किल्लत बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में लोगों को प्यास बुझाने के लिए तीन-तीन किमी तक चलकर पानी ढोना पड़ रहा है। इस संबंध में लोगों ने नप अधिकारियों से शिकायत की तो सीएमओ ने कहा की हम जल्द इसको ठीक करवाते । जबकि लाइन जोड़ने पर अधिकारियों का कतई ध्यान नहीं है ओर इस लाइन को फूटे हुए लगभग एक माह हो चुका है। बहरहाल वार्ड के करीब दो हजार लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।
मोहल्लों में उखड़ी लाइन:
नगर पालिक द्वारा मणिखेड़ा पेयजल योजना से शहर में पानी लाने के नई लाइन डालने का काम चल रहा और इसी कारण पुरानी पाइप लाइनें उखाड़ दी गई हैं। नवीन लाइनों का कार्य अभी संचालित हो रहा है। ऐसे में उन लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है, जहां लाइनें नहीं बिछाई गई हैं। साथ ही नवीन योजना को भी अभी संचालित नहीं किया जा रहा है। ऐसे में नगर में पानी का भीषण संकट बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों को प्यास बुझाने के लिए प्राइवेट कनेक्शन या कैन लेकर काम चलाना पड़ रहा है। लोगों ने समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका अधिकारियों से शिकायत की है, मगर अधिकारी हर बार आश्वासन देकर मोहल्लों में टैंकर भेजने का आश्वासन देते हैं। मगर हकीकत तो यही है कि प्रत्येक वार्ड में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं वार्ड नंबर 21 के लोगो ने बताया कि मोहल्ले में नलों से पानी नहीं आ रहा है। क्योंकि सड़क चौड़ीकरण बेस निर्माण के लिए खोदी गई साइडों के कारण पानी की लाइन फूट गई है इसी कारण हमारे मोहल्लों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है और जगह-जगह पानी की लाइन फूटने से पानी की बर्बादी हो रही है। ऐसे में पानी भरने कोसों दूर जाना पड़ता है।
Tags:
शिवपुरी