मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य ने किया शिवपुरी जेल का भ्रमण

शिवपुरी । मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार जैन एवं सदस्य श्री मनोहर ममतानी शनिवार को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर थे। अध्यक्ष श्री जैन एवं सदस्य श्री ममतानी सुबह ग्वालियर से शिवपुरी पहुंचे। शिवपुरी में उन्होंने सर्किल जेल शिवपुरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य ने जेल के समस्त सेक्टर, वार्ड बैरिक सहित अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री जैन ने जेल में निरुद्ध बंदियों से चर्चा की। उनसे जेल में उपलब्ध सुविधाओं एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम एवं पदेन जेल अधीक्षक श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, उपजेल अधीक्षक श्री अतुल सिन्हा, जेल चिकित्सक डाॅ.आशीष व्यास एवं जेल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
  मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेंद्र कुमार जैन एवं सदस्य श्री मनोहर ममतानी ने भ्रमण कर जेल में बंदियों को मिलने वाली सुविधाएं देखी। उन्होंने खाद्यान्न स्टोर रूम का निरीक्षण कर गेहूं, चावल, सोयातेल, दाले, साबुन, वाशिंग पावडर आदि अन्य सामग्रियों की गुणवत्ता को चेक किया। इस दौरान सर्किल जेल शिवपुरी में निर्मित अस्पताल का निरीक्षण किया और बंदियों की जांच से संबंधित मशीने जैसे ईसीजी, बीपी मशीन, सुगर मशीन एवं अन्य दवाइयों के विषय में जानकारी ली। उन्होंने महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य, अपील तथा वकील की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली।