एक दर्जन गांवों में तेज हवा और बारिश के साथ गिरे ओले
शिवपुरी। जिले में मौसम ने सोमवार को एक और करवट बदल ली। शाम को पोहरी, बदरवास सहित कुछ अन्य इलाकों में जहां बारिश हुई तो रन्नौर में तेज हवा और बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे। बारिश से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं वहीं इसका जनजीवन पर भी खासा असर पड़ा है।
इन गांवों में ओलों ने बरपाया कहर
जिन इलाके में ओलों ने कहर बरपाया उनमें अकाझिरी, भिलाई, मोहम्मदपुर, ईचोनिया, मथना, माढ़ा, रन्नौद, नेगमा, धंधेरा, गिल्टोरा, ढेकुआ, बामौर खरैह सहित कुछ अन्य गांव शामिल हैं।
Tags:
शिवपुरी