स्टॉप डैम की सौगात भाजपा सरकार की देन: नरोत्तम मिश्रा
शिवपुरी- मप्र की कांग्रेस सरकार किसान विरोधी सरकार है जिसने किसानों के साथ छल कर 2 लाख रूपये कर्जा माफ करने के नाम पर किसानों को गुमराह किया, लेकिन मप्र की भाजपा शिवराज सरकार ने हमेशा किसानों के लिए काम किया है यही कारण है कि भाजपा सरकार में स्टॉप डैम की सौगात किसानों के लिए दी गई जो आज कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के अथक प्रयासों से तैयार होकर सैकड़ों ग्रामवासियों के लिए लाभान्वित होने वाली है यह जनता के हक का अधिकार है और हमने इसे दिलाया है इसके लिए संपूर्ण ग्रामवासी भी बधाई के पात्र है कि वह अब सिंचाई के लिए पानी की समस्या से निजात पाकर आत्मनिर्भर बन सकेंगें। उक्त उद्गार व्यक्त किए मप्र शासन के पूर्व मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने जो स्थानीय ग्राम बिजरौनी में कोलारस विधानसभा क्षेत्र के सिंध नदी पर अनेक स्टॉप डैम एवं मैदानी क्षेत्र में डैम बनवाये जाने पर किसान भाईयों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी भी मौजूद रहे जिन्होंने कहा कि कोलारस क्षेत्र की जनता से मैनें वोट विधायक बनने के लिए नहीं बल्कि जनसेवक चुनने के लिए मांगे थे और आज जनता ने भी विधायक नहीं बल्कि जनसेवक को ही चुना है अपने विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई के लिए परेशान किसानों की समस्या का समाधान विभिन्न स्टॉप डैम के माध्यम से ही हो सकता है इसके लिए मप्र के तत्कालीन सिंचाई मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा कोलारस विधानसभा के अनेक स्टॉप डैम की सौगात सिंध नदी पर दी गई जिससे आज हजारों किसान लाभान्वित होकर आत्मनिर्भर बन रहे है। इसके अलावा ग्राम-गा्रम सड़क का विकास हो यह मेरा आगामी लक्ष्य में जिसमें 42 सड़कों की स्वीकृति माननीय नरोत्तम मिश्रा के माध्यम से केन्द्रीय ग्रामीण कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा मिल चुकी है शेष अन्य सड़कों की सौगात भी क्षेत्रवासियों को शीघ्र मिलेगी। जनता का यह विश्वास यूं ही बना रहे इसके लिए मैं सदैव जनता का ऋणी रहूंगा। इस अवसर पर अन्य नेतागण भी मौजूद रहे जिनमें संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, दतिया जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पेन्द्र रावत, जनपद अध्यक्ष दतिया अशोक यादव, मुकेश सिंह चौहान, गिर्राज ओझा, दिलीप मुदगल, ओमप्रकाश जैन ओमी, हरिओम नरवरिया, मुकेश धाकड़ सहित आसपास के सैकड़ों ग्रामीणजन एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता रामू बिन्दल ने जबकि आभार प्रदर्शन आयोजक बाबू सिंह यादव द्वारा व्यक्त किया गया।
Tags:
शिवपुरी