पूर्व केन्द्रीय मंत्री के ऐतिहासिक स्वागत पर कांग्रेसजनों ने माना जिला कांग्रेस का आभार

शिवपुरी-कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शिवपुरी आगमन पर शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, पूर्व विधायक गणेश गौतम व हरवीर सिंह रघुवंशी द्वारा स्वागत समारोह रणनीति तैयार कर पूर्व सांसद श्री सिंधिया का शिवपुरी जिले में जो भव्य स्वागत कराया है इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं इनकी रणनीति से जिले भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया जिस पर सभी पदाधिकारियों के सहयोग से कार्यक्रम की जो भूमिका निभाई वह सराहनीय है जिसमें उन्होंने तन मन से कार्य कर कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता और शहर वासियों के द्वारा पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जो भव्य स्वागत किया गया है उसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी का जिला कांग्रेस संगठन मंत्री महेश श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता, शैलेन्द्र टेडिया, सिद्धार्थ लड़ा, योगेन्द्र यादव, आकाश शर्मा, रामकुमार दांगी, भोला जैन, अमर सिंह उदैया, प्रदीप शर्मा, राजेश बिहारी पाठक, कपिल भार्गव, प्रकाश ठेईया, शंकर खटीक, राजेन्द्र शर्मा, इस्माल खान, विवेक अग्रवाल, कृष्णा शाक्य, मुकेश उदैया, सिद्धार्थ चौहान, पुनीत शर्मा सहित कांग्रेस पदाधिकारीओं ने आभार व्यक्त किया है। यहां बताना होगा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जिले में प्रवेश को लेकर ऐतिहासिक स्वागत करने की महती जिम्मेदारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, पूर्व विधायक गणेश गौतम व प्रदेश महासचिव हरवीर सिंह रघुवंशी की रणनीति रही जिन्होंने प्रभारी मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर के निर्देशानुसार इस भव्य स्वागत समारोह को ऐतिहासिक बनाया।