ब्राह्मण समाज की बैठक वार्ड नम्बर 10 में
*वार्ड अध्यक्ष निर्वाचन के साथ होगा समिति का गठन*
शिवपुरी:- सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने की रूप रेखा तैयार करने के साथ साथ विप्र बंधुओं की सहभागिता एवं सुझावों के लिये बैठकों का आयोजन ब्राह्मण समाज द्वारा प्रत्येक वार्ड में जाकर किया जा रहा है। वार्डों में आयोजित होने वाली बैठकों में वार्ड अध्यक्ष के साथ साथ कार्यकारिणी सदस्य का निर्वाचन कराकर समिति भी गठित की जा रहीं हैं।
आगे की जानकारी में ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा ने वताया कि समाज के हर व्यक्ति की सहभागिता हर सामाजिक गतिविधि में सुनिश्चित करने तथा ब्राह्मण समाज को सगंठित करने के उद्वेश्य से सर्व ब्राह्ममण समाज द्वारा विप्र बंधुओं की बैठक वार्ड वाय वार्ड आयोजित की जा रही है। ब्राह्मण समाज द्वारा वार्ड नंबर 10 में सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। वार्डों में आयोजित होने वाली बैठकों में वार्ड अध्यक्ष के साथ साथ कार्यकारिणी सदस्य का निर्वाचन कराकर समिति भी गठित की जा रहीं हैं। आगे की जानकारी में ब्राह्मण समाज के प्रदीप शर्मा सुआटौर एवम इंजीनियर वी आर शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि वार्ड नम्बर 10 की नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतू 01 मार्च रविवार को दोपहर 2 बजे से श्रीराम टॉकीज के सामने ठाकुर बाबा के मंदिर पर पर सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित होगी। बैठक में कृष्णपुरम एवं वर्मा कॉलोनी क्षेत्र के विप्र बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की गई है। अपील करने वालों में प्रमुख रूप से सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा, सम्मेलन समिति के संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा, मध्य भारत ब्राह्मण महासभा के संभागीय अध्यक्ष रामकुमार भार्गव, सन्तोष शर्मा सिरसौद, पूर्व सम्मेलन अध्यक्ष महेश शर्मा, राजेन्द्र पाण्डेय, कमरलाल शर्मा, विनोद मुद्गल, जगदीश जैमिनी, गोपाल दंडोतिया,डाॅ जगदीश त्रिवेदी, अरविन्द सड़ैया, राजकुमार सरैया, पवन भार्गव,विपिन पचौरी, महावीर मुदगल, घनश्याम शर्मा, धर्मेन्द्र भारद्वाज, आदि शामिल हैं।
Tags:
शिवपुरी