शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही के लिए आबकारी विभाग विशेष दल गठित

शिवपुरी । जिला आबकारी अधिकारी श्री के.एस. मैकाले के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माणपरिवहनसंग्रहण के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक वृत्‍त पिछोर द्वारा शांतिनगर कंजर डेराबामौरकलां मे समक्ष गवाहन कुल 130 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 18 नीले प्‍लॉस्टिक के ड्रमों मे लगभग 3600 लीटर गुड लहॉन, 05 बड़ी लोहे की मशीन एवं एक बड़ी एल्‍यूमिनियम की परात बरामद कर म0प्र0 आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1), 34(1)एफ के अंतर्गत सबनम पत्नी अजय कंजर निकिता पत्‍नी नितेश कजंर नीलम पत्‍नी प्रमोद कजंर पर कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। लहॉन को मौके पर नष्‍ट किया गया।

जप्‍तशुदा सामग्री का अनुमानित मूल्‍य 230000 आंकी गई है।

उपरोक्‍त कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक वृत्‍त प्रभारी     श्री अनिरूद्ध खानवलकरश्री नीरज त्रिवेदी व आबकारी मुख्‍य आरक्षक एवं आरक्षकगण का सराहनीय सहयोग रहा।