शासन के नियम निर्देशों की अव्हेलना करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही : प्राचार्य उमेश करारे
शिवपुरी-प्रशासनिक योजनाओं की वस्तु स्थिति और बेहतर परीक्षा परिणाम व छात्रवृत्ति जैसे महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण करने हेतु संकुल प्राचार्य उमेश करारे द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन संकुल केन्द्र सेंवढ़ा पर किया गया। इस बैठक में अपने संकुल केन्द्रों पर शासन की योजना के तहत छात्रवृत्ति समय पर प्रदाय ना करने को लेकर संकुल प्राचार्य श्री करारे ने गहन नाराजगी प्रकट की और अपने अधीनस्थ अमले को उचित दिशा निर्देश जारी किए। इस दौरान संकुल प्राचार्य सेंवढ़ा उमेश करारे ने कहा कि जो शालाऐं डी एवं ई ग्रेड में आती है वह अपने परीक्षा परिणाम में सुधार लाऐं, मोबाईल एप के माध्यम से शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। गृह कार्य एवं कॉपियों की नियमित जांच की जावे, कक्षा 1 एवं 2 के छात्रों को स्लेट, बत्ती व पेंसिल का पूर्ण रूप से वितरण किया जावे। श्री करारे ने कहा कि मान जनवरी 2020 की मासिक उपस्थिति एवं मासिक पत्रक जो पूर्ण रूप से भरा हुआ हो जिसमें अब तक समस्त अवकाश कर्मचारियों के दर्ज हो, छात्रों का शत-प्रतिशत नामांकन एावं प्रोफाईल अपडेशन कार्य का प्रमाणीकरण साथ में छात्रवृत्ति लॉक का पिं्रट रखे, विद्यालयों/शौचालयों में बिजल, रंगाई-पुताई पूर्ण स्वच्छता का प्रमाणीकरण उपलब्ध कराऐं, ई-केवायसी से शेष रहे कर्मचारी केवायसी कराकर अपनी जानकारी प्रस्तुत करें, शासन के नियम निर्देशानुसार कक्षाओं का पाठ्यक्रम पूर्ण कराकर अध्यापन कार्य कराया जावे। यह सभी दिशा निर्देश से संलग्न सूची जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को भी भेजी गई है। इस दौरान अपने अधीनस्थ अमले को संकुल प्राचार्य उमेश करारे ने कड़ी सजगता के साथ नियम निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए है और लापरवाह होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस बैठक में संकुल के अन्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक व स्टाफ मौजूद रहा।