31 पंचायत सचिव का एक दिवस का वेतन काटा
शिवपुरी। जनपद पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 31 पंचायत सचिवों का एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की है। गत दिवस आयोजित समीक्षा बैठक में पंचायत सचिवों के अनुपस्थित रहने के कारण उनका वेतन काटा गया है।
जनपद पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि 13 जनवरी को जनपद सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। जिसकी जानकारी सभी पंचायत सचिवों को दी गई थी। पूर्व सूचना दिए जाने के उपरांत भी संबंधित सचिवों के अनुपस्थित रहने से योजनाओं की समीक्षा नही हो सकी। अनुपस्थित सचिवों में ग्राम खांदी, बम्हारी, इंदरगढ़, करही, अहमदपुर, वारा, सूढ, सिकरावदा, जामखो, विलुपुरा, रातिकिरार, कांकर, सकलपुर, दादौल, धुवानी, सुरवाया, करई, नोहरीकला, सिंहनिवास, दर्रोनी, ख्यावदाकला, भावखेड़ी, सिरसौद, टोका, लालगढ़, ईटमा, विलोकलां, रायश्री, बड़ागावं, बूढीवरोद, मोहनगढ़ के सचिव शामिल है।