इन क्षेत्रों में 12 जनवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

शिवपुरी - 33 के.व्ही.सिरसौद विद्युत लाईन, 33/11 उपकेन्द्र करही एवं 33/11 उपकेन्द्र बेहगवां में मेंटीनेंस कार्य होने के कारण संबंधित 11 के.व्ही.फीडरों पर 12 जनवरी 2020 को प्रातः 08 से दोपहर 02 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
11 के.व्ही.फीडरों में करही आवादी फीडर एवं रमगढ़ा पम्प फीडर से सिलरा, बरसोडी, फतेहपुर, खड़ीचा, करही, रमगढ़ा, बांसगढ़, छितरी, नैनागिर, 11 के.व्ही.फीडर कालीपहाड़ी आबादी फीडर से ग्राम कालीपहाड़ी, सूड़, धमधौली एवं 11 के.व्ही.फीडर कालीपहाड़ी पम्प, सीहोर आबादी, सीहोर पम्प, दिहायला पम्प एवं धमधौली पम्प फीडर पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।