रॉग साइड से आ रही बस ने कार में मारी टक्कर, पुलिस मौके पर
सुरवाया और अमोला के बीच फोर लाइन पर गलत साइड से आ रही एक बस ने कार में ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई कार में सवार लोंगो भी घायल बताये जा रहे है ।
जानकारी के अनुसार सुरवाया से लेकर अमोला पुल के बीच फोर लाइन की एक पट्टी में काफी समय एक छतिग्रस्त पुलिया का निर्माण चल रहा है जिसके चलते सभी वाहनों को एक ही पट्टी से आवागमन करना पड़ता है
वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते है सुरवाया थाना के क्षेत्र में तैनात डॉयल 100 एफआरवी 1 तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुँची डॉयल 100 कार में सवार लोंगों को मामूली चोट आई है प्राथमिक उपचार के बाद अन्य गाड़ी से शिवपुरी भेजा गया है ।