शिक्षक संगठनो द्वारा शिक्षा व्यवस्था में सहयोग का आश्वासन

शिवपुरी प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने विभिन्न शिक्षक संगठनो के प्रतिनिधियो से शिक्षा व्यवस्था को सुचारू तरीके से संचालित करने के बारे में मंत्रालय में चर्चा की। श्रीमती शमी ने बताया कि परामर्शदात्री समिति की नियमित बैठकें आयोजित की जाएंगी। सेवानिवृत्त किए गए शिक्षको के संबंध में नियमानुसार अभ्यावेदन प्रस्तुत होने पर, गुण-दोष के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। प्रमुख सचिव ने बताया कि अनुशासनहीनता के प्रत्येक प्रकरण पर भी गुण-दोष के आधार पर विचार किया जाएगा। बैठक में शिक्षक संगठनो ने शिक्षा व्यवस्था के सुचारू संचालन में हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।