जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध किसान खुुुश

शिवपुरी जिले में यूरिया की आपूर्ति निरंतर जारी है। वर्तमान में जिले में लगभग 1800 मीट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता सहाकरी समितियों एवं निजी विक्रेताओं के यहां उपलब्ध है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री यू.एस.तोमर ने बताया है कि आगामी दो दिवस में नेशनल फर्टीलाइजर लिमिटेड कंपनी की रैक शिवपुरी आने की संभावना है। आगामी सप्ताह में 2 रैक यूरिया की आपूर्ति जिले में की जाएगी। प्रत्येक उर्वरक विक्रेताओं के यहां यूरिया का वितरण कराने हेतु कृषि विस्तार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। किसानों को पर्याप्त रूप से यूरिया प्राप्त हो सके इसके लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।