जिले में यूरिया वितरण जारी, कालाबाजारी करने वालों पर की जा रही है कार्यवाही

शिवपुरी, जिले में पिछले वर्ष 21 हजार 167 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया था। इस वर्ष 17 हजार 336 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण हो चुका है और इसी माह में चम्बल फर्टिलाईजर कंपनी द्वारा प्रतिदिन 100 से 125 मीट्रिक टन यूरिया की सप्लाई की जा रही है और आगामी दिवसों के लिए यूरिया उवर्रक की रैक का शैड्यूल आ गया है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री यू.एस.तोमर ने जानकारी दी है कि जिले में यूरिया की कमी नहीं होगी। कालाबाजारी रोकने के लिए विभाग के मैदानी अमले की ड्यूटी डबल लोक, सेवा सहकारी संस्था और निजी उर्वरक प्रतिष्ठानों पर लगाई गई है। बदरवास में मैसर्स पवन कुमार, देवेन्द्र कुमार जैन, मण्डी रोड़ द्वारा उर्वरक वितरण में अनियमितता बरतने के कारण उर्वरक अनुज्ञप्ति निरस्त की दी गई है। उर्वरक कंपनियों के क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि उर्वरक की रैक आने पर सर्वप्रथम कृषि विभाग को सूचना दी जाए। सभी किसानों को भी सूचना दी जाती है कि वर्तमान में यूरिया की कोई कमी नहीं है। परन्तु फसलों में यूरिया का निर्धारित मात्रा में ही उपयोग करें। अनावश्यक रूप से भण्डारण न करें।