छूने से और साथ रहने से नहीं होता संक्रमण

, शिवपुरी,  विश्व एड्स दिवसके उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा संयुक्त रूप से न्यायालय के एडीआर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर जिला जज एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण प्रमोद कुमार ने एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार के लिये आमजन को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पीड़ित को छूने सहलाने और उनके साथ रहने से एड्स नहीं फैलता, बल्कि प्रेम-स्नेह का संचार होता है। रोगी के प्रति संवेदनशील व्यवहार उसे रोगों से लड़ने का आत्मबल प्रदान करता है।
     कार्यक्रम में एड्स नियंत्रण समिति प्रभारी डॉ. आशीष व्यास ने बताया कि साथ रहने, साथ खाने एवं छूने से एड्स नहीं फैलता है। एड्स पीड़ित से घृणा का भाव न रखें। उनके साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें। एड्स संक्रमण व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देता है, इसलिए पीड़ित व्यक्ति को दवाओं का सेवन नियमित रूप से करना चाहिये। बीच में इलाज बंद कर देना बेहद हानिकारक होता है।
     महिला एवं बाल विकास के सहायक संचालक श्री आकाश अग्रवाल ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के एड्स पीड़ित बच्चों को बेहतर विकसित भविष्य उपलब्ध कराने के लिये सरकार अनेकों प्रयास कर रही है। प्रत्येक पीड़ित को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क इलाज दिया जाता है। इसके अलावा यदि पीड़ित बच्चों की कोई ऐसी जरूरतें होती है जो उसके विकास को प्रभावित करती है तो उन्हें पूरा करने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आर्थिक सहयोग भी दिया जाता है।
    जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा ने बताया कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को न्याय प्राप्ति के लिये आवश्यक होने पर उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाती है। कार्यक्रम में संक्रमित लोगों को सम्मान स्वरूप गिफ्ट भेंट किए गए। महिला एवं बाल विकास के सामाजिक कार्यकर्ता श्री जीतेश जैन, चाइल्ड लाइन सदस्य श्रीमती संगीता चव्हाण, एड्स नियंत्रण के लिये कार्यरत विहान सामाजिक संस्था तथा जेनिथ सामाजिक संस्था के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।