प्याज, भाव 26 रुपये तक गिरने के बाद मूल्य में और गिरावट के आसार
दिल्ली । कई दिनों से प्याज के आंसू रुला रहा प्याज अब आखिरकार सस्ता होने की राह पर है।बाजार में बहुप्रतीक्षित आयातित प्याज के मंडियों में पहुंचने के बीच बुधवार को इलाहाबाद के प्याज ने बड़ी राहत दी। थोक मंडी में प्याज 26 रुपये की गिरावट के साथ औसतन 66 रुपये किलो बिका। आयातित एवं नए प्याज की तेज होती आवक से दाम में गिरावट का रुख है। ऐसे में कारोबारी माल मंगाने में रिस्क लेने से बचने लगे हैं।
एक सप्ताह में 50 रुपये से नीचे आएगा प्याज
अफगानिस्तान का प्याज पंजाब के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचने लगा है। नया प्याज भी मंडियों में आने लगा है। अब प्याज के मूल्य में तेज गिरावट के आसार हैं। कारोबारी प्याज मंगाने में जल्दबाजी करने से बच रहे, क्योंकि उन्हें कहीं नुकसान न उठाना पड़ जाए। हालांकि महंगाई से लडऩे के सरकारी प्रयास अब जमीन पर उतरने लगे हैं।
फुटकर बाजार में अब भी सौ रुपये किलो
थोक बाजार में प्याज 92 रुपये किलो रहने के दौरान फुटकर ग्राहकों को 110 रुपये किलो मिल रहा था। भाव में 26 रुपये की कमी के बावजूद फुटकर बाजार में सिर्फ 10 रुपये की कमी आई। जबकि इसे औसतन 85 रुपये किलो बेचना चाहिए।
आयातित प्याज जल्द पहुंचेगा, सामान्य होंगे हालात
सरकार ने अफगान से प्याज आयात किया है। आयातित खेप कानपुर पहुंचकर समाप्त हो गया। लेकिन इसके मंडी तक पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है। प्याज के बढ़ते आवक की संभावना के बीच नए प्याज का भी मंडियों में पहुंचना शुरू होने से मूल्य में गिरावट के संकेत मिलने लगे हैं।
एक सप्ताह में 50 रुपये से नीचे आएगा प्याज
अफगानिस्तान का प्याज पंजाब के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचने लगा है। नया प्याज भी मंडियों में आने लगा है। अब प्याज के मूल्य में तेज गिरावट के आसार हैं। कारोबारी प्याज मंगाने में जल्दबाजी करने से बच रहे, क्योंकि उन्हें कहीं नुकसान न उठाना पड़ जाए। हालांकि महंगाई से लडऩे के सरकारी प्रयास अब जमीन पर उतरने लगे हैं।
फुटकर बाजार में अब भी सौ रुपये किलो
थोक बाजार में प्याज 92 रुपये किलो रहने के दौरान फुटकर ग्राहकों को 110 रुपये किलो मिल रहा था। भाव में 26 रुपये की कमी के बावजूद फुटकर बाजार में सिर्फ 10 रुपये की कमी आई। जबकि इसे औसतन 85 रुपये किलो बेचना चाहिए।
आयातित प्याज जल्द पहुंचेगा, सामान्य होंगे हालात
सरकार ने अफगान से प्याज आयात किया है। आयातित खेप कानपुर पहुंचकर समाप्त हो गया। लेकिन इसके मंडी तक पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है। प्याज के बढ़ते आवक की संभावना के बीच नए प्याज का भी मंडियों में पहुंचना शुरू होने से मूल्य में गिरावट के संकेत मिलने लगे हैं।