पत्नी ने पति के साथ मिलकर, पूर्व प्रेमी की कर दी मारपीट जमकर चले लात- घुसे और चप्पल
शिवपुरी। सिरसौद कस्बे में हॉस्पिटल से लौटते एक विवाहित युवती का प्रेमी आ गया और परिवार वालों से विवाद हो गया। इसके बाद चप्पलों से मारपीट होने लगी। युवती की तरफ से युवक के खिलाफ अमोला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार साजौद गांव की सपना बीमार मां का इलाज कराने पिता व पति के संग सिरसौद आई थ्ी। इलाज कराकर लौटते वक्त अचानक सपना का पूर्व प्रेमी राजेंद्र आ गया। यहां मुंहवाद के बाद मारपीट होने लगी। लोगों ने युवक को लात-घूंसे और चप्पलों से पीटते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सपना ने बताया कि राजेंद्र ने मेरे व पिता की मारपीट की है। इसलिए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।
Tags:
शिवपुरी