0 से 5 वर्ष के बच्चे एवं बृद्धजन के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु प्रभारी नियुक्त
शिवपुरी - कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अंतर्गत् 0 से 5 वर्ष के बच्चे एवं बृद्धजन (जिनके अंगूठा निशानी नहीं आते है) के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु जिला समन्वयक आयुष्मान एवं आयुष्मान मित्रों को प्रभारी बनाया गया है।
उक्त आयुष्मान मित्र बच्चों के आयुष्मान कार्ड तैयार करने हेतु व्हाटसअप के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र, समग्र परिवार आईडी, बच्चे का पासपोर्ट फोटो एवं पिता/पालक का मोबाइल नंम्बर तथा वृद्धों के आयुष्मान कार्ड के लिए वोटरकार्ड/बैंक पासबुक के साथ समग्र परिवार आईडी एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ आधारकार्ड प्राप्त कर आयुष्मान कार्ड तैयार कर एवं व्हाटसअप के माध्यम से भी संबंधित को उपलब्ध कराए जाएगें।
संपूर्ण जिला शिवपुरी एवं जनपद पंचयत शिवपुरी (ग्रामीण) के लिए जिला समन्वयक आयुष्मान श्री दीपक कुशवाह को प्रभारी बनाया गया है। जबकि नियुक्त आयुष्मान मित्रों में जनपद पंचायत बदरवास एवं नगर परिषद बदरवास एवं रन्नौद के लिए आयुष्मान मित्र श्री सैयद हैदर अली, जनपद पंचायत कोलारस, नगर परिषद कोलारस के लिए श्री प्रदीप रघुवंशी, जनपद पंचायत नरवर नगर परिषद नरवर एवं मगरौनी के लिए श्रीमती पूजा बंशोरे, जनपद पंचायत पोहरी, नगर परिषद पोहरी एवं बैराड़ के लिए श्री मनोज मांझी, जनपद पंचायत करैरा, नगर परिषद करैरा के लिए श्री राहुल दीक्षित आयुष्मान, जनपद पंचायत खनियांधाना, नगर परिषद खनियांधाना के लिए श्री गिरीश सूर्येश, जनपद पंचायत पिछोर, नगर परिषद पिछोर के लिए श्री फरानउद्वीन काजी को प्रभारी बनाया गया है।
उक्त आयुष्मान मित्र बच्चों के आयुष्मान कार्ड तैयार करने हेतु व्हाटसअप के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र, समग्र परिवार आईडी, बच्चे का पासपोर्ट फोटो एवं पिता/पालक का मोबाइल नंम्बर तथा वृद्धों के आयुष्मान कार्ड के लिए वोटरकार्ड/बैंक पासबुक के साथ समग्र परिवार आईडी एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ आधारकार्ड प्राप्त कर आयुष्मान कार्ड तैयार कर एवं व्हाटसअप के माध्यम से भी संबंधित को उपलब्ध कराए जाएगें।
संपूर्ण जिला शिवपुरी एवं जनपद पंचयत शिवपुरी (ग्रामीण) के लिए जिला समन्वयक आयुष्मान श्री दीपक कुशवाह को प्रभारी बनाया गया है। जबकि नियुक्त आयुष्मान मित्रों में जनपद पंचायत बदरवास एवं नगर परिषद बदरवास एवं रन्नौद के लिए आयुष्मान मित्र श्री सैयद हैदर अली, जनपद पंचायत कोलारस, नगर परिषद कोलारस के लिए श्री प्रदीप रघुवंशी, जनपद पंचायत नरवर नगर परिषद नरवर एवं मगरौनी के लिए श्रीमती पूजा बंशोरे, जनपद पंचायत पोहरी, नगर परिषद पोहरी एवं बैराड़ के लिए श्री मनोज मांझी, जनपद पंचायत करैरा, नगर परिषद करैरा के लिए श्री राहुल दीक्षित आयुष्मान, जनपद पंचायत खनियांधाना, नगर परिषद खनियांधाना के लिए श्री गिरीश सूर्येश, जनपद पंचायत पिछोर, नगर परिषद पिछोर के लिए श्री फरानउद्वीन काजी को प्रभारी बनाया गया है।
Tags:
शिवपुरी