इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा कल

शिवपुरी-वाणगंगा उपकेन्द्र के 33 केव्ही घसारी टेपिंग तथा 33 केव्ही भगोरा फीडर पर 23 मई 2020 को मानसून पूर्व आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। आज 33 केव्हीघसारी टेपिंग फीडर के बंद रहने पर प्रात: 9 बजे से शाम 04 बजे तक टूरिस्ट विलेज एवं घसारी सीएमओ नगर पालिका वाटर पिलांट कनेक्शन तथा 33ध्11 केव्ही उपकेन्द्र भगोरा, पाठखेड़ा, बांसखेडी एवं विलोकलां से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एचटी उपभोक्ता क्षेत्र प्रभावित रहेगा।