प्रवासी मजदूरों को लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने की बड़ी घोषणा
भोपाल- सरकार ने फैसला किया है कि राज्य से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों की मदद करेगी।जिसके तहत राज्य से गुजरने के दौरान यदि प्रवासी मजदूर की किसी कारण से मौत हो जाती है तो सरकार की ओऱ से मजदूर के परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा हादसे में घायल होने पर मजदूर को 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।