शिवपुरी शहर सहित जिले भर में सर्दी का दौर जारी

शिवपुरी शहर सहित जिले भर में सर्दी का दौर जारी है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को दिन का तापमान एक डिग्री नीचे आया है। जबकि रात का पारा 11 डिग्री पर थमकर रह गया है। यही माहौल गुरुवार की सुबह भी देखने मिला सुबह से ही बादल छाए रहे और सर दवाओं का माहौल निर्मित हो गया
मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्यसियस था जो बुधवार को 26 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान पिछले एक सप्ताह से 11 डिग्री पर थमा हुआ है। जिससे सुबह और शाम सर्दी का काफी असर है। यदि तापमान नीचे जाते है तो सर्दी और ज्यादा बढ जाएगी। सर्दी को देखते हुए गर्म कपड़ों का बाजार चल पड़ा है।