शिवपुरी में रहस्यमय हालात में युवक की मौत, शव पेड़ से झूलता मिला
शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में निधन की घटना सामने आई है। सोमवार सुबह गोंदोलीपुरा गांव के निकट बंडा नाले के पास 30 वर्षीय बलबीर यादव का शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया।
स्थानीय निवासी प्रेमसिंह यादव ने शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मृतक की पहचान हुकुम सिंह यादव के पुत्र बलबीर यादव के रूप में की गई। परिजनों के मुताबिक, बलबीर शराब का आदी था और रविवार रात लगभग 10 बजे शौच के लिए घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं आया।
सुबह के समय गांव वालों ने बंडा नाले के पास पेड़ से झूलता शव देखा और तुरंत परिजनों एवं पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच जारी है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के सही कारणों का पता लगाया जा सकेगा।
Tags:
बैराड़