भारत का एक अनोखा शहर जहाँ न पैसा चलता है और न सरकार

ओरोविल भारत का एक ऐसा शहर जहाँ न पैसा चलता और न किसी की सरकार चलती है, जी हां ये बात सत्य है कि इस शहर में किसी का राज नहीं चलता और ये शहर भारत में ही स्थित है. वैसे हम सभी को पता है कि भारत धर्म निरपेक्ष देश है जहाँ हर धर्म को बराबर की आजादी मिलती है. हमारे देश में इतने धर्म के लोग रहते है जितने शायद ही दुनिया के किसी देश में रहते होंगे. हमारे देश में जिले के बदलते ही भाषा भी बदल जाती है. ऐसे देश में बिना किसी धर्म, बिना सरकार और बिना पैसे वाले लोगो का शहर होना थोड़ा अजीब लगता है.
इस जगह का नाम ओरोविल है जो चेन्नई से सिर्फ 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. भारत में अक्सर ऊँच नीच देखने को मिल जाती है खासकर भारत के पिछड़े इलाकों में आज भी गरीब लोग या छोटी जाती के साथ, बड़ी जाती के लोग दुर्व्यवहार करते हैं. हालाकि शहरों में इस तरह की चीजें बहुत ही कम देखने को मिलती है. ओरोविल नाम के इस शहर में कोई धर्म नहीं है सभी लोग बिना किसी भेदभाव के रहते हैं और इस शहर को बसाने के पीछे यही उद्देश्य था कि लोग एक दूसरे से बिना भेदभाव किया उंच नीच या जात पात को पूरी तरह से भुला कर रहें. वहीं ओरोविल का शाब्दिक अर्थ नवजीवन की नगरी होता है. इस शहर में कोई भी आदमी आकर रह सकता है लेकिन उसे अपने भेदभाव, उंच नीच या जाती पाती सब कुछ भुलाकर एक सेवक की तरह रहना होगा.